उमरियाकटनीक्राइमडिंडोरी

नगर परिषद मानपुर अंतर्गत कई वार्डो में बिजली के ट्रांसफार्मर जले पड़े धान की फसल हो रही बर्बाद

खबर जिला उमरिया मध्यप्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज मध्यप्रदेश

दिनांक11 /08/2024

ब्यूरो रिपोट दशरथ प्रसाद गौतम उमरिया
1 बड़ी खबर
ताजा अपडेट
नगर परिषद मानपुर अंतर्गत कई वार्डो में बिजली के ट्रांसफार्मर जले पड़े धान की फसल हो रही बर्बाद
शहर से लेकर गांव तक बिजली की समस्या भयावह हो चली है। गांव-गांव कृषि फीडर के ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं या फिर लाइन कटी है, जिससे किसानों के सामने गंभीर समस्या निर्मित हो रही है। विभाग से लेकर जिले के मुखिया द्वारा हर दिन समीक्षा का भी दावा किया जा रहा है, बावजूद इसके ग्रामीण बिजली को लेकर खासे परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद मानपुर के वार्ड नंबर 3 बरौहा टोला में 100 केवी का ट्रांसफार्मर 1 हफ्ते से जला हुआ है जिसकी जानकारी भी विभाग को दी गई लेकिन आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया कृषि फीडर के ऐसे कई ट्रांसफार्मर जले पड़े हैं किसान लगातार विभाग और नेताओं के चक्कर ट्रांसफार्मर बदलने के लिए लगा रहा है पर कोई सुनने वाला नही है इसी तरह वार्ड 11 का ट्रांसफार्मर भी कई दिनों से जला हुआ है किसानों ने कई दिनों से विभाग की राह ट्रांफोर्मर बदले जाने की देख रहा है

गरीबों की नहीं हो रही सुनवाई स्थानीय रहवासी श्री राम कुशवाहा,राम भोले चौधरी,मुन्ना चौधरी,राहुल मिश्रा, रग्गू सिंह, ने कहा कि बिजली बंद होने से ग्राम में बीमारियों मलेरिया आदि का प्रकोप बढ़ रहा है बिजली के कारण धान की फसल भी सुख रही है यदि हम लोग खेती नही करेंगे तो खायेगे क्या आरोप लगाया कि आवेदन लेकर जेई कार्यायल जाते हैं तो जेई शाहब द्वारा ट्रांसफॉर्म के लिए उमरिया बात तो की जाती है पर डी शाहब के द्वारा कोई भी ट्रांसफार्मर नही बदलवाया गया

स्थानीय ग्रामीणों ने छेत्र की विधायक एवम कलेक्टर महोदय से जले हुए ट्रांसफार्मर को गंभीरता से ले कर जल्द बदलने की मांग की है

बौद्ध धर्मग्रंथ गौतम उमरिया न्यूनतम

ग्राम पंचायत रोहनिया जिला उमरिया में रहता हूं
Back to top button
error: Content is protected !!