A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

बांग्लादेशी मुसलमान को जिला छोड़ने की मांग को ले 8 घंटा बंद रहा झारसुगुड़ा

बांग्लादेशी मुसलमान को जिला छोड़ने की मांग को ले 8 घंटा बंद रहा झारसुगुड़ा

 

झारसुगुड़ा बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले, उनकी संपत्ति को पहुंचाएं जा रहे नुकसान की घटना के खिलाफ भारत में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, इसी क्रम में मंगलवार को झारसुगुड़ा में एक रैली निकालकर इन हम लोग की निंदा की गई, साथ ही पूरे देश के साथ-साथ झारसुगुड़ा से भी बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग की गई, झारसुगुड़ा में सनातन सुरक्षा मंच की ओर से सुबह 6:00 से अपराध 2:00 तक झारसुगुड़ा बंद का आवाहन किया गया, पूर्वांह10:00 बजे स्थानीय मनमोहन एमी स्कूल के मैदान स

बांग्लादेशी घुसपैठियों झारसुगुड़ा छोड़ो को लेकर एक विरोध रैली निकली गई, रैली शहर के मारवाड़ी पाड़ा झंडा चौक स्टेशन चौक पुराना बस्ती चौक से होते हुए पुराने बस स्टैंड में जाकर समाप्त हुई, रैली में लोग हाथ में रोहिंग्या व बांग्लादेशी घुसपैठियों झारसुगुड़ा छोड़ो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला व अत्याचार बंद करो जैसे स्लोगन लिखे फ्लेकार्ट लेकर नारेबाजी कर रहे थे, रैली में स्नान ट्रिपल झारसुगुड़ा के स्वामी अभय चेतनानंद ने कहा कि आज समग्र विश्व में जहां भी हिंदुओं की संख्या कम है, उन्हें दबाया जा रहा है, और

हमारी संस्कृति को खत्म करने का प्रयास कुछ शक्तियां कर रही है, इसी क्रम में बांग्लादेश में थी हिंदुओं को प्रताड़ित करने के साथ हिंदू मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, इसके खिलाफ सबको एकजुट होना होगा, अब समय आ गया है कि हमें अपनी एकता व एकजुट का परिचय दें आज की विरोध रैली की भी इसी का प्रतीक है रैली में अशोक सकुनिया अशोक गांधी संजीव झा मनीषा शाह पूर्वोत्तर बजरंग दल के जिला संयोजक अरुण सिंह, विजय जालान, अरविंद पाठक, शैलेश तिवारी, भाजपा की कार्यकर्ता एवं विभिन्न हिंदू संगठनों तथा आम लोग शामिल थे।

Back to top button
error: Content is protected !!