जिला गोपाल मारु रावडिया की रिपोर्ट।
सरदारपुर। बरमंडल स्थानीय मारु कुमावत समाज मंदिर श्री गोवर्धननाथ मंदिर पर 22 अगस्त से पंडित मुकेश शर्मा के मुखारविंद से चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन सोमवार को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए शर्मा ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में शुक्रवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नृत्य करते नंदोत्सव मनाया।