
सिद्धार्थनगर डुमरियागंज. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 को सहायक अभियन्ता सीएनडीएस द्वारा अवगत कराया गया कि ड्रग वेयर हाउस का निर्माण कार्य रू0 9.46 करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। मुख्य भवन में बिजली, सेनेटरी एवं पुट्टी, आदि का कार्य प्रगति पर है। बाउन्ड्रीवाल, गार्ड रूम, यू0जी0 टैंक का कार्य प्रगति पर है तथा सी0सी0रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराने तथा थर्ड पार्टी सत्यापन कराने का निर्देश दिया।