
शैक्षिक भ्रमण वैज्ञानिक दृष्टिकोण के लिए अत्यंत आवश्यक,यह भी है पाठ्यक्रम का हिस्सा – मनीष श्रीवास्तव
संवाददाता पंकज कुमार शुक्ला
बहराइच
कंचन कान्वेंट स्कूल कैसरगंज बहराइच के बच्चों ने लखनऊ का शैक्षिक भ्रमण किया, इस दौरान करीब 200 बच्चों ने लखनऊ के प्रमुख ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक स्थलों का भ्रमण किया, बच्चों ने अंबेडकर पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क, साइंस सिटी लखनऊ और करीब एक दर्जन स्थलों का शैक्षिक भ्रमण किया, इस दौरान बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था, इस दौरान बच्चों ने साइंस सिटी में विभिन्न प्रकार के वैज्ञानिक उपकरणों के बारे में जानकारी हासिल की, बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों और रोबोटिक फिल्म को भी देखा, इस अवसर पर विद्यालय के महाप्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण से छात्रों के शैक्षिक विकास में काफी मदद मिलती है और बच्चे नई-नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, शैक्षिक भ्रमण छात्रों के जीवन में बहुत महत्व रखता है, शैक्षिक भ्रमण छात्रों के पाठ्यक्रम का हिस्सा भी है पूर्व में भी विद्यालय में कई प्रकार के शैक्षिक भ्रमण किए गए हैं, जिससे छात्र-छात्राएं अपने ज्ञान को आगे बढ़ाकर विषय में भी प्रवीणता हासिल कर सकते हैं, बच्चों ने पार्क में भी काफी मस्ती की और वहां पर भी साइकलिंग, बोट रेसिंग,आदि का आनंद लिया, विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अगम स्वरूप श्रीवास्तव ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने का एक जरिया है जिससे आए दिन वैज्ञानिक क्षेत्र में हो रही खोजो के बारे में छात्रों को पता चलता है, और उन्हें वह बेहतर रूप से अपनी आंखों के सामने देख भी सकते हैं, साइंस सिटी अपने आप में एक वैज्ञानिक सोच को आगे बढ़ाने के लिए ही निर्मित की गई है, जिससे छात्रों को काफी विज्ञान का ज्ञान प्राप्त हुआ है, इस अवसर पर विद्यालय की डिप्टी डायरेक्टर संगीता श्रीवास्तव भी मौजूद रही. विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपस्थित रहे.