
सिद्धार्थनगर। बैंक से पौने ग्यारह लाख रुपये लेकर भागने वाले 20 हजार के इनामी कैशियर को एसओजी और लोटन कोतवाली की पुलिस ने क्षेत्र के ठोठरी बाजार से शनिवार सुबह दबोच लिया। उसके कब्जे से 10.45 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। आरोपी के खिलाफ शाखा प्रबंधक ने गबन सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया था। आरोपी कैशियर की तलाश में एसओजी सहित तीन टीम लगातार बिहार का दौरा कर रहीं थी, लेकिन वह स्थान बदलता रहा, जिससे वह पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि 23 अगस्त को ठोठरी के बड़ौदा यूपी बैंक थाना लोटन से कैशियर 10,71,019 रुपये लेकर फरार हो गया। इसके संबंध में थाना लोटन सावन कुमार सिंह के खिलाफ शाखा प्रबंधक की तहरीर पर सरकारी धन के गबन सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया गया।
मामले की जांच के साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसओजी और सर्विलांस टीम को शनिवार को जानकारी मिली की आरोपी क्षेत्र के ठोठरी के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है। लोटन कोतवाल राजेश कुमार गुप्ता, एसओजी प्रभारी शेषनाथ यादव, सर्विलांस सेल प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ बताए हुए स्थान पर पहुंच गए। यहां एक संदिग्ध दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सावन कुमार सिंह निवासी मोहल्ला खरसंड थाना कल्याणपुर जिला समस्तीपुर राज्य बिहार हाल पता बड़ौदा यूपी बैंक ठोठरी बाजार थाना लोटन के रूप में हुई। उसके कब्जे से 10.45 लाख बरामद किया गया। जो बैंक शाखा से लेकर भागा था। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में बोला आरोपी, रुपये देकर माफी मांगने आ रहा था
पूछताछ में आरोपी सावन कुमार सिंह बड़ौदा यूपी बैंक ठोठरी बाजार में कैशियर था। दिनांक 23 अगस्त को ठोठरी के बड़ौदा यूपी बैंक से दोस्त मनीष निवासी कृष्णा नगर (रामनगर) तेतरी बाजार थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर की मदद से 10,71,019 रुपये लेकर फरार हो गया था। इसके संबंध में शाखा प्रबंधक बड़ौदा यूपी बैंक ठोठरी बाजार द्वारा थाना लोटन पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। तब मैं डर गया, पुलिस द्वारा मेरे घर व जिले में दबिश दी जाने लगी। मैं हैरान परेशान हो गया। तब मैंने सोचा कि अब मैं बैंक का पैसा लौटा कर माफी मांग लूंगा। इसलिए सारा रुपया लेकर मैं नेपाल चला गया था। ताकि पुलिस से बच सके और आज नेपाल से पगडंडी के सहारे ककरहवा की तरफ से आकर बैंक का पैसा लेकर मैं ठोठरी बडौदा यूपी बैंक लौटाने के लिए जा रहा था, कि पकड़ लिया गया। अभियुक्त से बैंक गबन के बाकी के पैसो के बारे पूछने पर बता रहा है कि साहब बाकी के रुपये मैने आने जाने खाने पीने मे खर्च कर लिया है। वह भी पूरा कर दूंगा अभी मेरे पास नहीं हैं।