A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

झांसी पुलिस ने रूट किया डायवर्जन

*प्रेस विज्ञप्ति*
दिनांक 11.10.2024

*दिनांक 12.10.2024 को रावण दहन एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुये रूट डायवर्जन/नो एण्ट्री/पार्किंग व्यवस्था*-
1. दिनांक 12.10.2024 को विशेष रूप से प्रदान नो एन्ट्री छूट का समय 15:00 बजे से 16:30 बजे तथा रात्रि में खुलने वाली नो एण्ट्री को निरस्त किया जाता है।
2. खण्डेराव गेट तिराहा से कोतवाली की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
3. कोतवाली ढ़ाल से गंदीघर का टपरा की ओर से यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।
4. महिला अस्पताल तिराहा से सिन्धी तिराहा की ओर से कोई भी वाहन नहीं जा सकेगें।
5. सिन्धी तिराहा / पीएनबी मोड़ से मानिक चौक से कोई भी वाहन नही जा सकेंगें।
6. मिनर्वा चौराहा से कोतवाली की तरफ कोई भी वाहन नहीं जा सकेगें।
7. लक्ष्मी गेट बाहर से लक्ष्मी ताल तथा बड़ा बाजार तक कोई भी वाहन नहीं जा सकेगें।
8. किसान बाजार से लक्ष्मी गेट की तरफ जाने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें।
9. दतिया गेट बाहर से नरिया बाजार तक कोई भी वाहन नही जा सकेगें।
10. उन्नाव गेट चौकी से गंदीघर का टपरा तक कोई भी वाहन नही जा सकेगें।
11. मिनर्वा चौराहा से क्राफ्ट मेला मैदान की ओर कोई भी वाहन अन्दर की ओर नहीं जा सकेगें।
12. मिनर्वा की तरफ से आने वाले समस्त वाहन मिनर्वा चौराहा पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर मे पार्क करेगें।
13. इलाइट जीवनशाह से आने वाले वाहन झलकारी बाई तिराहा से किले की ओर नहीं जा सकेगें ये अपने समस्त वाहन एसपीआई इण्टर कालेज में पार्क करेगें।
14. झरना गेट से आने वाले वाहन काफ्‌ट मेला मैदान की ओर नहीं जा सकेगें।
15. पुरानी तहसील से किला की ओर कोई भी वाहन नही आ सकेगें। उपरोक्त आने वाले वाहन
खण्डेराव गेट चौकी की तरफ पार्क करेगें।
16. भजन लाल तिराहा थाना सदर बाजार से नारायण चाट भण्डार की ओर नहीं जा सकेगें।
17. बाटा चौराहा से कोई भी वाहन थाना सदर बाजार की ओर नही जा सकेंगें। उपरोक्त वाहन एसबीआई तिराहा से आगे वाहनो को पार्क कर सकेंगें।
18. एवर्ट तिराहा से आने वाले वाहन सदर/पब्लिक पार्क तिराहा की ओर नहीं जा सकेगें।
19. पब्लिक पार्क तिराहा से आने वाले वाहन जनता पार्क कार्यक्रम स्थल की ओर नहीं आ सकेगें।
*नोटः- उक्त रूट डायवर्जन / नो एण्ट्री/पार्किंग व्यवस्था कल दिनांक 12.10.24 को कार्यक्रम के समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।*

*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद झांसी*

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!