A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भोजपुर के द्वारा स्कूली बच्चों को दी गई एनपीएस वात्सल्य योजना की जानकारी

स्कूली बच्चों को दी गई एनपीएस वात्सल्य योजना की जानकारी

आरा। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भोजपुर के सौजन्य से राज्यकृत उच्च विद्यालय कोईलवर, मध्य विद्यालय खनगांव एवं एस.एन. लाल उच्च विद्यालय अखगांव में एनपीएस वात्सल्य योजना से संबंधित विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। इसमें कम से कम ₹1000/- देकर जुड़ा जा सकता है। अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। हर साल कम से कम ₹1000/- जमा करना अनिवार्य है। 3 साल की लॉकिंग अवधि के बाद 18 साल से पहले केवल तीन बार पैसा निकाला जा सकता है। 18 साल के बाद बच्चा चाहे तो सामान्य एनपीएस खाते की तरह इसको आगे चल सकता है।
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक भोजपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश भारती ने बताया कि अभी नई पेंशन स्कीम वात्सल्य योजना की घोषणा 18 सितंबर को हुई है, बहुत ही जल्द इसे जिलों में लागू कर दिया जाएगा। इससे पहले इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस योजना का लाभ किसी भी निजी अथवा सरकारी बैंक से जुड़कर लिया जा सकता है। साथ ही साथ उन्होंने बैंकिंग फ्रॉड से बचने, सीएसपी पॉइंट से सिस्टम जनरेटेड स्लिप प्राप्त करने, अटल पेंशन, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं खातों को मोबाइल से जोड़ने की जानकारी दी।इस कार्यक्रम में डीडीएम नाबार्ड रंजीत कुमार सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश भारती, वित्तीय साक्षरता सलाहकार आदर्श कुमार, शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार, कुमार जन्मेजय एवं अधिकारी रवि रंजन के द्वारा एनपीएस वात्सल्य हेतु स्कूल के सभी बच्चों को संबोधित किया गया तथा इसका लाभ उठाने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण सहित सैकड़ो बच्चे भी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!