
राज्य स्तरतीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में +2 विद्यालय कडारी, भोजपुर की बच्चियों ने जीता प्रथम स्थान
आरा। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, (एससीईआरटी) पटना, बिहार की ओर से राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) दिल्ली के सौजन्य से राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत श्रीकृष्ण विज्ञान भवन पटना में आयोजित राज्य स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में +2 विद्यालय कडारी, आरा भोजपुर की बच्चियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया कि एनसीईआरटी दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले लोक नृत्य प्रतियोगिता में +2 विद्यालय कडारी की बच्चीयां अनु कुमारी, कृति कुमारी, मुस्कान कुमारी, साधना कुमारी, सोनाली कुमारी, कुमकुम कुमारी, रानी कुमारी, खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी संगीत शिक्षक श्याम बाबू कुमार के नेतृत्व में चौथी बार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी। विदित हो कि इससे पहले भी 3 बार विद्यालय ने राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।
प्रतियोगिता पांच विषयों पर आधारित था। इनमे बालक बालिका के लिए समान अवसर, नशाखोरी से निवारण, किशोरावस्था के दौरान स्वास्थ संबंध, बाल विकास में संयुक्त परिवार की भूमिका, और पर्यावरण की रक्षा शामिल रहा।
झुमर, मलाह गीत, विवाह गीत आदि लोक धुनों पर विद्यालय के शिक्षक श्याम बाबू कुमार ने जिले के प्रसिद्ध युवा नाट्य निर्देशक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पर्यावरण की सुरक्षा को विषय बनाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों आयुष आनंद, अंजली कुमारी, इंदु रानी, पंकज कुमार राय, रवि शंकर सिंह सहित पुरे विद्यालय परिवार का विशेष सहयोग रहा।