- सीधी। बुजुर्ग दंपति को धोखा देकर कुछ चालबाजो ने उनकी जमीन अपने नाम कर ली है। इसकी जानकारी लगने पर बुजुर्ग दंपति ने पुलिस से फरियाद कर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।
भुईमाड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत केशलार के ग्राम सेमरा निवासी राघव सिंह पिता बाबुआ सिंह खैरवार ने पुलिस थाना भुईमाड में एक आवेदन देकर कहां है कि वह अनपढ़ और अशिक्षित है तथा अधिक उम्र के चलते आंखों से कम दिखाई देता है जिसका पारिवारिक विवाद का प्रकरण जिला एवं सत्र न्यायालय सीधी में चल रहा है। गत वर्ष ग्राम केरहा निवासी छोटे लाल यादव पिता रामदीन यादव ने उसे कहा कि तुम्हारी पेशी है सीधी चलो जिस पर भरोसा होने के कारण उसकी बातों में आकर वह सीधी चला गया और वहां पर छोटे लाल यादव ने राघव सिंह की लगभग 5 एकड़ जमीन रामकली सिंह पत्नी दान बहादुर सिंह के सेमरा, दान बहादुर सिंह पिता जगन्नाथ सिंह सेमरा, वंसरूप सिंह पिता छत्रपाल सिंह निवासी देवरी के नाम पर रजिस्ट्री करा दिया। राघव सिंह को इस बात का पता तब चला जब आरोपियों ने जमीन पर कब्जा कर लिया। इस तरह धोखाधड़ी का शिकार हुआ राघव सिंह और उसकी पत्नी ने भुईमाड पुलिस को आवेदन देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। उल्लेखनीय के समुचित धोखाधड़ी का सूत्रधार छोटे लाल यादव ग्राम पंचायत करैल के रोजगार सहायक एवं प्रभारी सचिव शिव प्रसाद यादव के पिता हैं। इस घटना पर यदि यकीन किया जाए तो एक सवाल उभर कर सामने आता है कि क्या पिता पुत्र दोनों षड्यंत्र रचकर शासन और जनता दोनों को लूटने में लगे हुए हैं?