
विधानसभा चुनाव 2024 नामांकन प्रक्रिया हुई समाप्त। नामांकन वापस लेने का आज सोमवार 4/11/2024 आखिरी दिन रहा। महाराष्ट्र मे इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह से अंदाजे लगाए जा रहे है। चुनाव मे पार्टियों से बगावत करने वाले बागियों का कितना प्रभाव होगा यह आने वाला वक्त ही बतायेगा। कुछ बागियों ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया और कुछ उम्मीदवार अभी भी चुनाव मैदान मे डटे हुए है। नागपुर शहर से मध्य और पूर्व की सीटों मे पार्टी के बागी चुनाव मैदान मे अभी भी पूरा जोर आजमाइश करते दिख रहे है। पूर्व नागपुर की सीट पर महागठबंधन और महायुति दोनो की ओर से बगावत हुई। नामांकन करने से लेकर नाम वापस लिये जाने तक नागपुर की मध्य सीट पर जो भी घटनाक्रम हुआ इससे मुकबला और भी रोचक दिखाई देने लगा है। राज्य की मुख्य पार्टियों के द्वारा समाज को प्रत्याशी नही दिये जाने पर नाराज हुआ हलबा समाज ने अपने एक उम्मीदवार को चुनाव के रणक्षेत्र मे उतार दिया है। विधानसभा चुनाव मे नागपुर ही नही अपितु कई जगहों पर सभी पार्टियों मे जमकर बगावत दिखाई दी। कई बागियों को मनाने मे पार्टियां सफल भी रही है। परंतु जो बागी अभी भी चुनाव मैदान मे लगे हुए है उनका होने वाले चुनाव मे कितना असर पड़ेगा यह तो चुनाव के बाद आने वाले नतीजो से पता चलेगा।