A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरदेशराजस्थानसिकर

जिला कलेक्टर ने हरसावा बड़ा में रात्रि चौपाल में ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और निस्तारण के दिए निर्देश

सीकर. जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बुधवार को फतेहपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत हरसावा बड़ा में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामवासियों की जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने कहा की रात्रि चौपाल आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किया जा रहा है, साथ ही चौपाल में सभी जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आपकों प्रदान करते हैं। उन्होंने आमजन की विभिन्न परिवेदनाओं को सुना और विभागीय अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान कराने के लिए निर्देशित किया।

जिला कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त विद्युत, पेयजल, सड़क, आवास, स्वच्छता,अतिक्रमण,योजनाओं के तहत पात्रता व उससे संबंधित लाभ के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत प्रदान करें।

रात्रि चौपाल में जलदाय, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग , राजस्व ,कृषि विभाग, पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने अपने—अपने विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को दी। रात्री चौपाल में राजस्व, विद्युत, सामाजिक एवं न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पंचायती राज, शिक्षा , जलदाय , रसद , पीडब्ल्यूडी, विभागों से संबंधित 32 प्रकरण प्राप्त हुए जिसमें से 2 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

जिला कलेक्टर ने फतेहपुर पंचायत समिति का किया निरीक्षण

इससे पूर्व जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने फतेहपुर पंचायत समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने अधिकारियों-कार्मिकों को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।

रात्रि चौपाल में फतेहपुर विधायक हाकम अली, फतेहपुर एसडीएम दमयन्ती कंवर, तहसीलदार हितेश चौधरी, एसई पीएचईडी चुन्नी लाल भास्कर, जिला रसद अधिकारी नरेश शर्मा, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि, विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी बडी संख्या में मौजूद रहे।

HARAT KUMAR

Harat Kumar Editor, Vande Bharat Bharat Live TV News
Back to top button
error: Content is protected !!