A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडाताज़ा खबर

अवध केशरी सेना प्रमुख ने बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के खिलाफ खोला मोर्चा

धानेपुर गोण्डा।
अवध केशरी सेना प्रमुख ने‌ बजाज चीनी मिल कुंदुरखी के खिलाफ खोला मोर्चा।
किसानों के बकाया भुगतान को लेकर का बजाज चीनी मिल कुंदुरखी द्वारा भुगतान ‌नही दिए जाने से नाराज़ अवध केशरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने मोर्चा खोल दिया है उन्होंने कहा कि बजाज चीन मिल कुंदुरखी द्वारा किसानों की गाढी कमाई लगभग 150 करोड़ रुपए बर्ष 2020‌ मे बकाया कर रखा था जिसके लिए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर धारना प्रदर्शन का आगाज किया है। दिए गए प्रार्थना पत्र‌ के अनुसार चीनी मिल नें किसानों का भुगतान रोक रखा है। विरोध में अवध केशरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह ने बताया कि बर्ष 2021मे किसानों के साथ मिल पर भारी संख्या में धरना प्रदर्शन किया गया था जिसपर तत्कालीन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मध्यस्थता में भुगतान कराने के आश्वासन पर धारना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया लेकिन आज तक किसानों का भुगतान समुचित रूप से नहीं किया गया है। चीनी मिल तत्काल गन्ना अधिनियम के तहत किसानों का पूर्णतः भुगतान करे। उन्होंने कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी अवध केशरी सेना तथा किसानों द्वारा चीनी मिल कुंदुरखी गेट पर शांति पूर्वक धारना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगी।
।ज्ञापन देने वालों में अवध केशरी सेना प्रमुख ठाकुर नीरज सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधवेंद्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय मंत्री नील ठाकुर,‌, राष्ट्रीय संयोजक संतोष सिंह, उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज जिला अध्यक्ष धन्नजय सिंह सहित अन्य अवध केशरी सेना सैनिक मौजूद रहे।।

Back to top button
error: Content is protected !!