नगर पुलिस अधीक्षक महोदया, गया के निर्देशानुसार, आज दिनांक 11.12.2024 को सभी थानाध्यक्षों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, विधि व्यवस्था और यातायात व्यवस्था के बेहतर संधारण हेतु सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत, गया पुलिस सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर तत्परता से तैनात है और प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच कर रही है। साथ ही, अपराधियों और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा की भावना को प्रबल करना तथा अपराधियों में भय पैदा करना था।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज