- जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 14 दिसंबर 2024 श्रीविष्णु देव साय का शासन काल एक वर्ष पूर्ण होने पर तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह ने पत्रकार वार्ता की श्रीसिंह ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान हमारी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी जी ने प्रदेश के लोगों को जो गारंटी दी थी उनमें से अधिकांश गारंटियों को हमारी सरकार ने 1 वर्ष में ही पूरा कर दिया है सुशासन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारी सरकार ने सुशासन एवं अभिसरण नाम का नया विभाग बनाया है ।
किसानों से किया वादा ₹3100 क्विंटल की दर से और 21 क्विंटल प्रति एकड़ के मन से धान की, 2 साल का बकाया बोनस 3716 करोड़ रुपए दिया । महतारी वंदन योजना का लाभ 70 लाख माताओं बहनों को मिल रहा है इसकी 10 किस्तो में 6530 करोड रुपए दिए जा चुके हैं।
प्रधानमंत्री योजना के तहत 18 लाख आवास का निर्माण तेजी से चल रहा है 68 लाख गरीब परिवारों को 5 साल तक का मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की है। सेनानियों की पेंशन के साथ-साथ 5 साल का एरियस का भुगतान भी किया है। तेंदूपत्ता₹4000 मानक बोरा से बढ़कर 5500 मानक बोरा कर दिया गया है जन जातिय क्षेत्रों में सड़क, रेल और हवाई सुविधाओं का विस्तार किया गया है। अंबिकापुर से हवाई सेवा की शुरुआत की गई है। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर हमने राज्य के बैगा, गुनिया सिरहा को सालाना 5-5 हजार रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी।
बस्तर में पर्यटन कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। कांगेर घाटी विश्व पर्यटन के नक्शे में जगह बना ली है। छत्तीसगढ़ के साथ भगवान श्री राम का गहरा नाता है वे हमारे भांजे हैं उन्होंने वनवास के 14 सालों में 10 साल यही गुजरे हैं। प्रदेश में राम लला दर्शन योजना शुरू करके हमने यहां के श्रद्धालुओं के लिए अयोध्या धाम की निशुल्क रेल यात्रा शुरू की है। सीएमओ पोर्टल के माध्यम से कोई भी नागरिक शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियां की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकता है। नक्सलवाद का सफाया बीते 1 वर्ष में 213 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया है वही 1750 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। रायपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश की 13 नागरिक निकायों में हाईटेक लाइब्रेरियों के निर्माण का निर्णय लिया गया है।
राज्य में चार मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जिसमें जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, महेंद्रगढ़ और गोदम के लिए 1020 करोड़ रुपए का प्रावधान दिया गया है।
शासन के विकास कार्यों और लोक हितकारी योजनाओं को जनता के बीच में ले जाने में आप सबका सहयोग महत्वपूर्ण है मैंं धर्मजीत सिंह आप सब पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद देता हूं।
इस प्रेस वार्ता में कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, वनमंडल अधिकारी रौनक गोयल सहित गणमान्य नागरिक श्री बृजपाल राठौर, कन्हैया राठौर, राकेश चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास, संदीप जयसवाल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।