नगरी ब्लॉक के ग्राम टांगापानी में अपने पारंपरिक सीमा के जंगल से बाहर बिरगुडी गांव के लोग लकड़ी चोरी करके ले जा रहे थे और लकड़ी चोर को पकड़ने के लिए टांगापानी ग्राम सभा के लोग सुबह 4:00 बजे से तैनात थे। लकड़ी चोरी करने वाले लोगों को पकड़ कर टांगापानी ग्रामसभा में बने संदर्भ केंद्र में लाकर उनके ऊपर कार्यवाही किया। जिसमें मेहता मरकाम सुखदेव मरकाम रामनाथ केक राम प्रसाद मरकाम घासी राम मरकाम पीलाराम गणेश या बाई टिहरी बाई मनियारो केसरी भाई नेम कमर सिंह कुलेश्वर नेम भुनेश्वर नेताम आदि के द्वारा निर्णय लिया गया।एवं 500 सौ का जुर्माना के समझाइस देकर छोड़ा गया
2,515 Less than a minute