

लालगंज -रायबरेली जिले की लालगंज तहसील में स्थापित ग्राम न्यायालय का औचक निरीक्षण रायबरेली जिला जज राज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर ग्राम न्यायालय लालगंज न्यायाधीश देवेश कुमार यादव व ग्राम न्यायालय के पेशकार व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे। लालगंज तहसील के बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला जज राजकुमार सिंह का स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर जिला जज ने न्यायालय कक्ष,जज चैंबर, अभिलेखागार व विभिन्न वाद रजिस्टरों,का निरीक्षण व मुआयना किया। रायबरेली से संवाददाता पंकज कुमार।