बांदा
बिजली विभाग के द्वारा ओटीएस एकमुश्त समाधान योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसको लेकर बकाया बिल जमा करने के लिए पीलीकोठी उपकेन्द्र में आए दिन उपभोक्ताओं का लंबी लाइन लग रही है। पांच दिनों में विभाग ने एक करोड़ का बकाया जमा करवाया।एक मुश्त समाधान का संचालन 15 दिसंबर से विभाग के द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें सरचार्ज की छूट बकाएदारों को दी जा रही है। ऐसे में उपभोक्ता भी छूट का लाभ लेने के लिए लगातार उपभोक्ता भी आगे आ रहे हैं। इस समय पीलीकोठी उपकेन्द्र में उपभोक्ताओं की खासी लाइन लग रही है। एसडीओ चंदन यादव ने बताया कि इधर पांच दिनों में 1064 उपभोक्ताओं के द्वारा करीब 1 करोड़ का बकाया जमा करके ब्याज की छूट का लाभ लिया गया।इन्होंने दावा किया कि उपभोक्ता यदि पहले आओ और पहले पाओ की तर्ज पर आगे आकर बिल का बकाया जमा करेंगे वह अधिक से अधिक छूट का लाभ पाएंगे।