बांदा
गड़रा नाला के पास बुधवार सुबह जिस युवती का शव मिला था, उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। हत्या से पहले बेरहमी से मारापीटा भी गया था। गुरुवार को दो डॉक्टरों के पैनल में हुए पोस्टमार्टम में इसकी पुष्टि हुई। दुष्कर्म की आशंका के चलते स्लाइड भी बनाई गई है।
बबेरू के मुरवल स्थित गड़रा नाला के पास बुधवार सुबह 20 वर्षीय युवती का शव पड़ा मिला था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया था। गुरुवार को शव की शिनाख्त हुई। मृतका मर्का के एक गांव की रहने वाली थी। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि छह माह से बेटी का गांव के एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है। एक माह पहले बेटी और युवक एक साथ खेत में मिले थे। युवक के परिजनों पर शादी का दबाव बनाया गया। पर युवक के घरवाले राजी नहीं थे। बेटी युवक से ही शादी की जिद पर अड़ी थी। इस पर बेटी को किसी तरह कौशांबी के पश्चिमशरीर निवासी उसके मामा के घर भेज दिया था। चार दिन पहले बेटी ने फोन किया कि वह घर आ रही है। बुधवार को उसका शव मिला। डॉ. दिनेशचंद्र राजपूत और डॉ. रामशरन कुशवाहा ने पैनल के साथ पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। दुष्कर्म आशंका में स्लाइड बनाई गई।
बबेरू कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि युवती के शव के पास एक मोबाइल मिला था। उस मोबाइल का लॉक खुलवाकर उसमें मौजूद नंबर पर कॉल किए गए तो मृतका के पिता से बात हुई। उन्होंने बेटी की फोटो और फिर शव देखा, जिससे शिनाख्त हुई। मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।मां की खुदकुशी की धमकी पर शादी से गया था मुकर : इज्जत बचाने और युवती की जिद पर उसकी शादी प्रेमी से करने को राजी हो गए थे। पर युवक की मां ने तैयार नहीं थी। धमकी दी थी कि अगर बेटा दूसरी शादी करता है तो खुदकुशी कर लेगी। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने बताया कि युवती मामा के घर कौशांबी गई थी। मामा से कुछ सवालों के जवाब की जानकारी तो उनसे बात नहीं हो सकी।