A2Z सभी खबर सभी जिले की

सिरगिटटी थाना छेत्र में हारजीत का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखते दो सटोरियों पर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर / थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है जिस पर थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कंसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है, मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) श्री निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर गजरा चौक सिरगिट्टी के पास कार्यवाही की गई

जहां पर अलग-अलग स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते मिले पृथक-पुथक कुल जुमला रकम 17600 रूपये को आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. की धारा 6(ख),112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।
आरोपी के नाम….
01 संतोष यादव पिता मनाराम यादव उम्र 38 साल
02 दीपक दास मानिकपुरी पिता स्व0 नारायण दास मानिकपुरी उम्र 37 साल
दोनो निवासी गणेश नगर नयापारा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!