A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकानपूर

उत्तर प्रदेश में प्रांतीय लोक सेवा की प्री परीक्षा संपन्न हो गई।

एक छात्र की मौत:(कानपुर)

उत्तर प्रदेश में प्रांतीय लोक सेवा की प्री परीक्षा संपन्न हो गई। 75 जिलों के 1,331 सेंटर्स पर यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की गई थी । परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि गत 5 वर्ष में सबसे कठिन पेपर आया। बहु विकल्पीय प्रश्नो के उत्तर भ्रमित करने वाले थे। पेपर महाभारत जैसा लंबा था इस वजह से समझने में काफी समय खर्च हो गया । 220 पदों के लिए कुल 5 लाख 76 हजार 154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से प्रथम पाली में 2 लाख 43 हजार 247 ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पाली में 2 लाख 41 हजार 212 ने परीक्षा दी। करीब 92 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। कानपुर में परीक्षा के दौरान एक युवक खड़ा हो गया और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा। इसके बाद उसने ओएमआर शीट फाड़कर फेंक दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया । उसके खिलाफ कर्नलगंज थाने में एफआईआर  दर्ज की गई है।
अमरोहा में परीक्षा देने आए बुलंदशहर के एक अभ्यर्थी की हार्ट-अटैक से मौत हो गई।यह घटना नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज रजबपुर का है। यहां पर बुलंदशहर के थाना औरंगाबाद के गांव तुम्माधे निवासी प्रवीण शर्मा का बेटा लॉरेंस शर्मा पीसीएस प्री का एग्जाम देने पहुंचा था। उसका दूसरी पाली में पेपर था। वह दोपहर ढाई बजे सेंटर के अंदर गया।
साढ़े चार बजे वह जैसे ही बाहर आया उसे घबराहट होने लगी। वह वहीं पास में एक बेंच

पर बैठ गया। उसे परेशान देख विद्यालय का स्टाफ और पुलिसकर्मी उसके पास पहुंचे। उससे पूछा तो बताया कि उससे घबराहट हो रही है। यह बोलते हुए वह नीचे गिर पड़ा।

यह देखकर स्कूल स्टाफ और पुलिसकर्मी उसका हाथ और पैर का तलवा रगड़ने लगे। उसे पानी दिया गया। लगातार उससे बात करते रहे। इसी बीच उसकी मौत हो गई। उसे अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि अभ्यर्थी को हार्टअटैक आया है। पेपर के प्रेशर और घबराहट में शायद ऐसा हुआ होगा।
Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!