चित्रांश प्रीमियर लीग सीजन 2 का शुभारंभ मानसरोवर के C3 क्रिकेट ग्राउंड में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायाधीश देवेंद्र मोहन माथुर (चेयरमैन कंज्यूमर फोरम) थे, जिन्होंने चारों टीमों का आत्मविश्वास बढ़ाया और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिता के मैच परिणाम में पहला मैच माथुर वॉरियर्स और कायस्थ पैंथर्स के बीच खेला गया, जिसमें माथुर वॉरियर्स ने शानदार जीत दर्ज की। इस मैच के “मैन ऑफ द मैच” प्रियांक माथुर रहे।
दूसरा मैच माथुर 11 और चित्रांश स्ट्राइकर्स के बीच हुआ, जिसमें माथुर- 11 ने जीत हासिल की। इस मैच के “प्लेयर ऑफ द मैच” यश माथुर बने। इस आयोजन में समाज के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्ति, जिनमें अरुण माथुर , राजेश राजोरिया, पूरण मारवाडा, अभिषेक माथुर , राहुल माथुर , राधा मोहन माथुर , शरद माथुर , पत्रकार मेहुल माथुर ,नितिन माथुर और मुकेश माथुर राजोरिया सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे। आयोजन समिति इस प्रतियोगिता में आयोजन समिति के सदस्य राहुल श्रीवास्तव, सुमित माथुर, अमित माथुर, हर्ष माथुर झमरिया और यश माथुर राजोरिया उपस्थित रहे।