A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछिंदवाडाजबलपुरडिंडोरीनरसिंहपुरबालाघाटभोपालमंडलामध्यप्रदेशसिवनी

**बंसकार समाज मण्डला ने पंचचौकी महाआरती में की सहभागिता**

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़🌐

मंडला MP हेमंत नायक✍️

मंडला न्यूज़ :–पतित पावनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के माहिष्मती घाट पर रविवार को संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती का आयोजन बंसकार समाज मण्डला के द्वारा किया गया। यह महाआरती अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक, शांकरी चौक और मेकलसुता चौक पर संपन्न हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित हुए। महाआरती में समाज के लोगों के साथ-साथ आसपास के गांवों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिससे पूरे माहिष्मती घाट का वातावरण भक्तिमय हो गया।

पंचचौकी महाआरती को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह और उल्लास देखने को मिला। महाआरती के दौरान नर्मदा नदी में दीप प्रवाहित किए गए, जिससे नदी का जल दीपों की रोशनी से झिलमिला उठा। यह दृश्य अत्यंत मनोरम और श्रद्धा से परिपूर्ण था। इस दौरान नर्मदा अष्टक गान **त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे**’ का गायन हुआ, और इसके उपरांत ’**ऊँ जय जगदा नंदी **’ आरती गाई गई।

महाआरती के समापन के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसादी का वितरण किया गया। इस आयोजन में पुरोहित, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बंसकार समाज मण्डला द्वारा पंचचौकी महाआरती की यह पहल न केवल समाज के धार्मिक और सांस्कृतिक उत्थान में योगदान देती है, बल्कि श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करती है। बंसकार समाज मण्डला ने घोषणा की है कि हर महीने की 22 तारीख को समाज की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

इस प्रकार, यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान न होकर, सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक भी बन गया है। माँ नर्मदा की महिमा को समर्पित यह आयोजन आने वाले समय में और भव्य रूप लेगा, ऐसी आशा की जा सकती है।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!