बेतुल जिला कि सबसे बड़ी नगरपालिका सारणी में लाखों कि लागत से बने बस स्टैंड पर कभी कभार रात में रूकने वाले यात्रियों का बस स्टैंड कि देखरेख के लिए रखा चोकीदार कर रहा शोषण उन्हें सोने नहीं देता खुद अंदर से दरवाजा लगाकर सो जाता हे ओर संडास बातरूम में ताला लगाकर रखता हे जिसका हमारे पास विडियो ओर गवाह भी हे पाथाखेड़ा बस स्टैंड का भी यही हाल है ये बस स्टैंड जबसे बना हे तबसे यह ताला लगा लगा हुआ हे सफाई कर्मी आता हे सफाई करके ताला लगाकर चला जाता हे सभी बातो का जब यात्री ओर बस कै कन्डेक्टर ड्राइवर विरोध करते हे तो नगर पालिका सारणी के जिम्मेदार अधिकारी उस चोकीदार का सपोर्ट करते हे ओर कहते हे ताली भी रैन बसेरा का रात बारह बजे ही खुलेगा
मामले कि हमने सी एम् हेल्पलाइन में भी शिकायत कि हेओर सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे जी से भी शिकायत कि हे क्या कहते हे जिम्मेदार अधिकारी
केके भावसार
चोटीदार ही सोएगा जहां कम्पलेन करना हे कर दो
अध्यक्ष सारणी नगर पालिका
में अभी राउंड पर हुआ जांच कर कार्रवाई करता हूं
सी के मेश्राम
हे कर करना एम् ओ सारणी
इनको हमने फोन लगाया इनका मोबाईल आऊट आफ कवरेज आ रहा था
गजराज सिंह गुजर
बस कंडेक्टर सेलेस बस
मेने चोकीदार के सोने का विरोध किया तो मुझे भावसार जी ने धमकाया ओर कहा चोटीदार ही सोएगा ओर ताला भी रात के बारह बजे के बाद खुलेगा तुमको जहां कम्पलेन करना हे कर दो