बलिया। बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय विद्यालय बैरिया के मैदान पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति तृतीय वाईसीएचएल अंतर्राज्यीय टी-20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में बेतिया की टीम ने गोपालगंज को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।मैच के समाप्ति के बाद कोटवां पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता ने खिलाड़ियों में पुरस्कार का वितरण किया। पुरस्कार वितरण के बाद रोशन गुप्ता ने कहा कि खिलाड़ी हम सभी के लिए प्रेरणा हैं। इन्होंने क्रिकेट और आत्मविश्वास का सच्चा जज्बा दिखाया है। हम इनके साथ खड़े हैं और हमें विश्वास है कि ये देश का नाम रोशन करेंगे।”उन्होंने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “खिलाड़ियों ने यहां तक पहुंचने के लिए अथक परिश्रम किया है। उनकी मेहनत बेमिसाल है, और मुझे यकीन है कि ये टीम अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी छाप छोड़ेगी। हम इनकी सफलता की कामना कर रहे है।उन्होंने खिलाड़ियों के साहस की सराहना की और खेलों में समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए यूथ क्लब हेल्पलाइन की प्रतिबद्धता को दोहराया।उन्होंने कहा, “ये खिलाड़ी साहस और दृढ़ता की नई परिभाषा गढ़ते हैं। मैं इस टूर्नामेंट का समर्थन करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूँ।
लुधियाना पश्चिमी विधानसभा उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) समेत 12, प्रत्यशियों की जमानत जब्त।
24/06/2025
फिल्म सरदार जी 3 , दिलजीत दोसांझ की भारत में रिलीज नहीं होगी।
24/06/2025
पटियाला नगर कमिश्नर व ठेकेदार का सफाई सेवको व सीबरमेन ने पुतला फूंका ।
23/06/2025
पटियाला तेज बाग कालोनी में बैल (सांड)का आतंक।
23/06/2025
आगरा के पास तहसील बाह जनपद में होगी पहली बार मक्का खरीद , जिलाधिकारी महोदय के विषेश प्रयासों से जनपद में पहली बार खुले हैं, 03 मक्का क्रय केंद्र ।
20/06/2025
सगमा :सर्प दंश सें दूध मुंही बच्ची की मौत,पूरे परिवार में मचा कोहराम
16/06/2025
आगरा में जनपद में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 112 आश्रित परिवारों को 5 करोड़ 30 लाख 70 हजार की सहायता राशि का मा० राज्य की महिला आयोग अध्यक्ष डॉ बबिता सिंह चौहान जी की गरिमामई उपस्थिति में मंडलायुक्त सभागार में किया गया वितरण।
16/06/2025
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर सोसाइटी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया…..
15/06/2025
आगरा में दिनांक 14/06/2025 को वी एम फार्म हाउस सैमरी पर मोदी सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बरौली अहीर मंडल में विकसित भारत संकल्प सभा बरौली अहीर मंडल में आयोजित की गई ।
07/06/2025
आगरा के पास में एत्मादपुर के खेड़ी अड़ूं में बनेगा मिनी स्टेडियम बनेगा।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!