महुली सोनभद्र (राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के महुली में चल रहे 77 वे श्री राजा बरियार शाह फुटबॉल टूनामेंट महाकुंभ के चौथे दिन पहला मैच सासाराम(बिहार)बनाम आजमगढ़ (यूपी) के बीच खेला गया जिसमे मैच के प्रथम हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सके वहीं दूसरे हाफ के मैच में सासाराम के 14 नंबर जर्सी के खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने पहला गोल दागा वही सासाराम के 12 नंबर जर्सी के खिलाड़ी अरमान खान ने दूसरा हो गोल आजमगढ़ में दाग कर 2_0 से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
वहीं दूसरा मैच औरंगाबाद(बिहार)और जरही (छत्तीसगढ़)के बीच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ के 12 नंबर जर्सी के खिलाड़ी उमा महेश ने औरंगाबाद में 1गोल दाग कर अपने टीम को बढ़त बनाया।फिर दूसरे हाफ में जरही छत्तीसगढ़ के 11 नंबर जर्सी के खिलाड़ी सूरज ने दूसरा गोल किया।वही औरंगाबाद बिहार के 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी बिट्टू ने तुरंत एक गोल दागा और मैच को दर्शकों के बीच रोचक बना दिया दर्शक से भरे खेल मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहे।इसके इसके दो मिनट बाद जरही छत्तीसगढ़ के 10 नंबर जर्सी के खिलाड़ी पियूष ने औरंगाबाद बिहार में तीसरा गोल दागते हुए ये मैच 3_1 से जरही छत्तीसगढ़ ने जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
तीसरा मैच महुली बी बनाम डीहरी (बिहार) के बीच खिला गया जिसमे दोनों टीमें गोल करने का प्रयास करते रहे लेकिन पहले हाफ तक कोई गोल नहीं कर सके।दूसरे से के मैच में डीहरी बिहार ने मेजबान महुली बी को कर्नल हेड द्वारा एक गोल दाग कर 1_0 से बढ़त बनाया और अंतिम समय तक अपना दम दिखाते रहे लेकिन अंत तक डीहरी बिहार ने मेजबान महुली बी को 1 गोल से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
मैच के रेफरी दीपक कुमार, सहायक रेफरी नंदकिशोर,राजकपूर,विजेंदर कुमार,स्कोरर सचिव कमलेश विश्वकर्मा,अमरेश कुमार के साथ क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया,वीरेंद्र चौधरी,पंकज गोस्वामी सहित खेल मैदान दर्शकों से भरा रहा।