उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती में बेअसर है ‘‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’’ फरमान

बस्ती में बेअसर है ‘‘नो हेलमेट नो पेट्रोल’’ फरमान

बस्ती, 01 फरवरी (रत्नेन्द्र पाण्डेय)। शासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जारी नो हेलमेट नो पेट्रोल का फरमान बेअसर है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सभी पेट्रोल पंपों पर धड़ल्ले से बगैर हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है। 10 में 8 बाइकसवार बगैर हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पहुंच रहे हैं। शासन का यह फरमान जिलों में 26 जनवरी से प्रभावी है। लेकिन अधिकारियों ने रूचि केवल निर्देश जारी करने तक ही सीमित है। 

आरटीओ, यातायात एवं पुलिस मिलकर शासन के निर्देशों का पालन नही करवा पा रहे हैं। निर्देशों की मानीटरिंग करने की बजाय अफसर बेफिक्र हैं। जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देश का असर जानने के लिये अलग अलग पेट्रोल पंपों से वीडियो फोटो लिये गये। नतीजा हैरान करने वाला है। इससे लगता है कि सड़क जिला प्रशासन और वाहन चालक दोनो इसकों को लेकर गंभीर नही है। जबकि पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसोसियेशन का कहना है कि सभी पंपों पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के बैनर लगा दिये गये हैं और बगैर हेलमेट पेट्रोल लेने आने वाले ग्राहकों को मोटीवेट किया जा रहा है। 

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!