राष्ट्रीय विमुक्त घुमंतू जनजाति महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपाल सिंह नायक तथा राष्ट्रीय महामंत्री मान सिंह बंजारा के निर्देशानुसार घुमंतू बस्तियों में समस्या को लेकर संपर्क अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दौरान तहसील मंत्री नितेश सांसी ने बताया कि घुमंतू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ के सानिध्य में कई गाड़िया लोहरा व कालबेलिया परिवारो के घर- घर जाकर संपर्क किया ।जिसके दौरान अनेक समस्याएं सामने आई। जिसमें मुख्य बिजली और पानी की असुविधा तथा आवास सुविधा नहीं है तथा उनके नि:शुल्क पट्टे नहीं मिले और नजदीकी क्षेत्र में विद्यालय नहीं होने से शिक्षा की कमी पाई गई ।राजस्थान सरकार से प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने मांग की गई कि परिवारों को लंबे समय तक अभियान चलाकर निशुल्क पट्टे दिलाने की मांग की तथा घुमंतू बस्तियों में एकल विद्यालय चलाकर इस वंचित वर्ग को शिक्षा से जोड़ा जाए । प्रत्येक घुमंतू बस्ती को केंद्र मानकर हैंडपंप लगाकर पीने के पानी की व्यवस्था करवाई जाए तथा निशुल्क विमुक्त घुमंतू जनजाति प्रमाण पत्र दिलवाने के लिए अभियान चलाकर वंचित वर्ग को लाभ दिलवाया जाए । वंचित वर्ग की पीड़ा को राजस्थान सरकार तक पहुंचाने के लिए अति शीघ्र ज्ञापन दिया जाएगा । संपर्क अभियान की प्रशंसा करते हुए तहसील मंत्री नितेश सांसी ने प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ का स्वागत अभिनंदन कर हार्दिक आभार जताया । इसअभियान को लेकर मान सिंह जी का झोपड़ा में तहसील मंत्री नितेश सांसी, प्रकोष्ठ सह मंत्री रतन बागरिया, प्रभु लोहार नरपत लोहार, नाथू लाल लोहार, बक्सु नाथ कालबेलिया,विनोद कालबेलिया आदि कई महिला पुरुषों ने भाग लिया।
2,505 1 minute read