मुंगेर बिहार वर्ष 1926 से स्थापित लल्लू पोखर स्थित रामधनी सिंह छात्रावास भूमिहार बोर्डिंग के छात्रों के द्वारा हर साल सरस्वती पूजा का आयोजन धूमधाम से किया जाता है आज मंगलवार को भूमिहार बोर्डिंग के छात्रों के द्वारा सोझी घाट पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया मौके पर छात्रों ने सरस्वती माता विद्या दाता का जयकारा लगाया विसर्जन में मणि शंकर भोलू अधिवक्ता विजय कुमार, अधिवक्ता मधुकर कुमार सिंह,ब्रह्मर्षि समाज के युवा नेता एडवोकेट प्रणव कुमार,हेमंत कुमार,छात्र शिवम कुमार,रोहित कुमार,माधव कुमार,दिपक कुमार,आयुष कुमार,सत्यम्ं कुमार आदि अन्य छात्र एवं समाज के सदस्यगण उपस्थित थे।
2,504 Less than a minute