नरसिंहगढ़ में मूक बधिर बालिका के साथ हुये अमानवीय कृत्य (दुष्कर्म) के आरोपियों के विरुध्द शीघ्र कड़ी कार्यवाही करने एवं पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु राज्यपाल के नाम सौंपा
नरसिंहगढ़ निवासी मूक बधिर बालिका के साथ अमानवीय व्यवहार (दुष्कर्म) का एक मामला प्रकाश में आने के बाद से सम्पूर्ण समाज उद्वेलित हे नरसिंहगढ़ के विश्रामगृह के पीछे स्थित जंगल में घटित घटना से समाज मे आक्रोश है,पीडिता के परिवार जनों के अनुसार शनिवार रात्रि को पीड़िता के झोपड़ी में न मिलने पर परिवारजनों के द्वारा आसपास ढूंढा गया उसके पश्चात रविवार की सुबह पीड़िता विश्रामगृह के पीछे स्थित जंगल में परिवारजनों को मिली जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के बाद बालिका को उपचार हेतु सिविल अस्पताल और बाद मे भोपाल हमीदिया अस्पताल मे रेफर किया गया
पीड़िता की सहायता एवं देखभाल के साथ साथ पीड़िता के साथ उक्त अमानवीय व्यवहार (दुष्कर्म) का आपराधिक कृत्य करने वाले आरोपियों को भी कड़ी से कड़ी कठोर सजा दिलाने हेतु सर्व नरसिंहगढ़ के सर्व हिन्दू समाज की ओर से दिये ज्ञापन मे प्रशासन द्वारा आरोपियों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग सर्व हिन्दू समाज / नरसिंहगढ़ ने की एवं शीघ्र कार्यवाही न होने पर नगरवासियों द्वारा उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी प्रशासन को दी गई ज्ञापन नरसिंहगढ तहसीलदार विराट अवस्थी को दिया गया