कटनी थाना माधव नगर
पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी, श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अति0पु0अ0 श्री संतोष डेहरिया, न0पु0अ0 श्रीमती ख्याति मिश्रा द्वारा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक श्री अनूप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा आवारा तथा असामाजिक तत्वों के द्वारा लड़ाई झगड़ा तथा संज्ञेय अपराध घटित करने की पूर्ण आशंका होने पर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपीगण 1-दीपक वर्मन निवासी झिंझरी ,२ नरेश यादव निवासी झिंझरी,३ अमित कोल निवासी देवरीटोला ,४ करन कोल निवासी देवरीटोला , ५ अभिषेक तिवारी निवासी झिंझरीं थाना माधवनगर के विरूद्ध धारा 170 भानासुसं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कटनी के समक्ष पेश किया गया।
उल्लेखनीय कार्य: – पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी उनि0 प्रियंका राजपूत, सउनि0 शशीभूषण बागरी,प्र0आर0 435 पंकज त्रिपाठी, प्र0आर0 82 राजेश चौधरी, आर0 592 जजकुमार, आर0 589 अजय कुमार सिंह, आर0 713 सुरेश कोरी , सैनिक अक्षय की सराहनीय भूमिका रही।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा
नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266