A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedङीङवाणा-कुचामनराजस्थान

जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई श्री देवनारायण

जगह जगह निकाली गई शोभायात्रा....

ङीङवाणा-कुचामन जिले के कई क्षेत्रों में मंगलवार को  लोक देवता गुर्जर समाज के आराध्य देवता  भगवान श्री देवनारायण  जी  की 1113 वीं जयंती महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।  लोक देवता भगवान देव नारायण जयंती महोत्सव के अवसर  पर ग्राम  दिलढाणी  में गुर्जर समाज द्वारा अपने आराध्य देवता श्री देव नारायण जी की झांकी सजाकर भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई । रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। शोभायात्रा भगवान देव नारायण जी के मंदिर से डीजे के भजनों पर महिलाओं युवाओं बुजुर्गों ने नृत्य करते हुए गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई चार भुजा चौक पहुंची जहा लोगों ने सर्व समाज के लोगों ने देवनारायण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया ओर प्रसाद ग्रहण किया।

शोभायात्रा यात्रा का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों के साथ साथ सर्व समाज ने भाग लिया।

Vande Bharat Live Tv News

Natwar Lal Jangid

ङीङवाणा-कुचामन जिले से संबंधित खबर ओर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें। जिला संवाददाता- वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर- नटवर लाल जांगिड़ मोबाइल नंबर-: 9179069501
Back to top button
error: Content is protected !!