
³काव्या चिल्ड्रन एकेडमी के एनुअल डे सेलिब्रेशन का धूमधाम से हुआ आयोजन
तिजारा के देहरा जैन मंदिर पर स्थित जैनियों होटल में काव्या चिल्ड्रन एकेडमी के प्रथम एनुअल डे सेलिब्रेशन का धूमधाम से आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान जेपी यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक गुप्ता तथा संस्थापक सपना गुप्ता ने विद्या की देवी मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा विभिन्न देशभक्ति, धार्मिक तथा शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जेपी यादव ने संस्था प्रधान अशोक गुप्ता एवं सपना गुप्ता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था के बच्चों एवं अध्यापकों द्वारा बहुत ही मेहनत करके बच्चों की तैयारी कराई गई है, तथा कभी भी उनकी जरूरत पड़ने पर वह हमेशा मदद करने को तैयार रहेंगे। संस्था के डायरेक्टर अशोक गुप्ता ने सभी तिजारा वासियों, अभिभावकों और आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया। वही स्कूल की संस्थापक एवं प्रिंसिपल श्रीमती सपना गुप्ता ने स्कूल के
प्रारंभिक चरण से लेकर अब तक का संघर्ष उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों के सामने बताया, तथा सभी लोगों का हृदय से धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधान जेपी यादव, अशोक गुप्ता, सपना गुप्ता, महेंद्र जी, कनिका अग्रवाल सहित सैकड़ो अभिभावक और अतिथि मौजूद रहे।