
कुकड़ेश्वर नगर परिषद के तत्वाधान में भव्य कवि सम्मेलन 6 मार्च गुरुवार को रात्रि 8:00 बजे अतिथि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजन अर्चन के पश्चात कवि सम्मेलन का शुभारंभ होगा कवि सम्मेलन में पंडित अशोक नागर शाजापुर अतुल ज्वाला इंदौर अभय निर्भर अयोध्या जी नरेंद्र एयरटेल महेश्वरी पार्थ नवीन प्रतापगढ़ अर्जुन चेटक प्रेरणा ठाकुर नीमच किवीयो द्वारा काव्यपाठ किया जाएगा 7 मार्च को मेले का समापन होगा