A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

शाहपुर में खुलेआम चल रहा सट्टा बेखोफ सटोरी

बेतुल।   शाहपुर में खूलेआम चल रहा सट्टा बेखोफ है सटोरी सुत्र बताते हे खुलेआम सट्टा का कारोबार शाहपुर के मोतीढाना के आगे पेट्रोल पंप के पास में जनपद पंचायत शाहपुर के पीछे झाड़ी में जहां भीड़ लगी रहती हे  लोगो कि ओर मोटर सायकल कि वह पर विजिट नामक व्यक्ति काट रहा सट्टा जिस पर चालीस से अधिक केस सट्टा के शाहपुर थाना में हे दर्ज उस पर नहीं हो रही जिला बदर कि कारवाई सुत्र बताते हे‌ पुराने बस स्टैंड के पास एक होटल में चल रहा सट्टा वह भी लगी रहती हे भीड़ पतोवा पुरा में एक सेठ चला रहे अपने हि घर मे‌ सट्टा सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार यह सेठ काफी सालों से सट्टा चला रहे थे मगर पुर्व थाना प्रभारी जयपाल इवनाती जी ने इनका सट्टा नहीं चलने दिया वो एक धाकड़  आफीसर थे नेताओ कि नेतागिरी वो नहीं चलने दे रहे थे तो उनका ट्रांसफर करा दिया उनके जाते ही इस सेठ ने अपना सट्टा फिर चालू कर लिया ओर शहर में चर्चा का विषय हे ये सेठ खुद सट्टा खाते हे चारों दिशाओं में चल रहा सट्टा सभी जगह कि दुरी दिना से मात्र चार पांच सो मीटर दुर हे दिन में दस बार पुलिस वाहन वह से रोज गुजरता हे मगर सट्टा को कर देता हे‌अनदेखा एक के अस्सी के चक्कर में शाहपुर में लोग हो रहे कंगाल मगर सट्टा बंद नहीं हो रहा सुत्र यह भी बताते हे शाहपुर सट्टा कि शिकायत सी एम् हेल्पलाइन में करो तो शिकायत बंद कराने के लिए कुछ देर के लिए सट्टा बंद कर देते हे ओर शिकायत भी शिकायत कर्ता से मोबाइल लेकर ओटीपी लेकर‌ शिकायत बंद कर देते हैं ओर सट्टा फिर चालू हो जाता हे दुर दराज गांव के लोग आकर यह सट्टा पर रोज दांव लगाते हैं जानकारी के लिए थाना में फोन लगाने पर कहा जाता हे अभी दिखाता हूं मगर उनका ये अभी कभी नहीं आता हे धड़ल्ले से चल रहा सट्टा नहीं हो रही कोई कारवाई

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!