उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन जनपद के तहसील कोंच में उपजिलाधिकारी सुश्री ज्योति सिंह के नेतृत्व में होली पर्व को देखते हुए किराना दुकानों में खाद्य सामग्री संबंधी जांच की गई


आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) केनिर्देश के क्रम में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज दिनांक 8.03.2025 को सुश्री ज्योति सिंह उपजिलाधिकारी कोंच के नेतृत्व में डाॅ0 जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त खाद्य, प्रेम कुमार त्रिपाठी मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, कन्हैयालाल यादव, महेश प्रसाद, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सचल दल द्वारा तहसील कोंच के सब्जी मंडी में स्थित महबूब किराना स्टोर के परिसर से खाद्य पदार्थ कचरी का नमूना संग्रहित किया गया, एवं रवि किराना स्टोर के परिसर से खाद्य पदार्थ मैदा का नमूना संग्रहित किया गया। वीरेंद्र कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ पापड़ का नमूना, विनोद कुमार अग्रवाल के परिसर से मखाना का नमूना, शैलेन्द्र कुमार के परिसर से मैदा का नमूना, बृजेंद्र कुमार के परिसर से दूध की बर्फी का नमूना, मिस्टर चाय वाला के परिसर से खाद्य पदार्थ स्प्रिंग रोल व आलू मसाला का नमूना संग्रहित किया गया। एवं एक्सपायर रखे पाए ब्रेड 30 पैकेड (30 किलोग्राम) मूल्य 3000/- रुपए को नष्ट कराया गया।खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई हेतु निर्देश जारी किये गये एवं शुद्ध खाद्य पदार्थ की ब्रिकी हेतु जागरूक किया गया। आगामी होली पर्व के दृष्टिगत कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

 

रिपोर्ट रोहित चिकवा जिला संपादक जालौन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

खबरें एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

8423634390

Back to top button
error: Content is protected !!