
मारपीट कर महिला की हड्टी तोड़ी,तीन पर केस
थाना क्षेत्र की एक महिला क्षेत्र के तीन लोगों पर रंजिश केचलते लाठी-डंडों से पीटकर हड़ी तोड़ने और जान से मारने कीधमकी देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रकी महिला बबली पुत्र राजेन्द्र सिंह की तहरीर पर थाना प्रभारीने मोहल्ला इझादेवाला निवासी नीरज, सूरज और विशाल केखिलाफ लाठी- डंडों से पीटकर हड्टी तोड़ देने और जान सेमारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।