
की मौत के बाद देवर ने किया दुष्कर्म
पति की मौत के बाद देवर ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया।शिकायत करने पर ससुरालियों ने उल्टा विवाहिता को हीमारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने प्रताडना का भीआरोप लगाया है। भोजपुर क्षेत्र निवासी पीड़िता की शिकायतपर एसएसपी ने जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने मंगलवार कोएसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका निकाहअक्तूबर 2021 में रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के गांव निवासीयुवक से हुआ था। उसके दो साल का बच्चा भी है। पीड़िता नेबताया कि एक साल पहले उसके पति की मौत हो गई। पतिकी मौत के बाद ससुर, देवर, ननद आदि प्रताड़ित कर घर सेनिकालने की कोशिश करने लगे। आरोपी पीड़िता के पिताका हिस्सा हुड़पने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। पीड़िताका आरोप है कि देवर उसके ऊपर बुरी नजर रखता था औरकई बार छेड़छाड़ अश्लीलता किया। इसकी शिकायत अपनेससुराल वालों से करती तो सभी पीड़िता को ही भलाबुराकहते हैं। पीड़िता के अनुसार 15 मार्च को रात करीब 12बजे देवर उसके कमरे में घुस आया और मारपीट कर जबरनदुष्कर्म किया। आरोपी ने शोर मचाने पर जान से मारने कीधमकी देकर पीड़िता को शांत करा दिया। अगले दिन पीड़िताने अपने ससुर और अन्य ससुरालियों से देवर की शिकायत कीतो सभी ने मिलकर मारपीट कर पीड़िता को घर से निकालदिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने भोजपुरएसएचओ को जांच कर एफआईआर दर्ज्ज कर कार्रवाई करनेके आदेश दिए हैं।