
सीएचओ ज्योति वर्मा अधीक्षक अभय सिंह की मिलीभगत से कर रही मनचाहा ड्यूटी
– सीएचओ ज्योति वर्मा के मनचाहा ड्यूटी से गरीब मरीजों को नही मिल पा रहा बेहतर इलाज व सुविधाएं
– सीएचओ ज्योति वर्मा की मनमानी ड्यूटी गरीब मरीजों पर पड़ रही भारी
– सीएचओ महीने में 3 – 4 दिन हेल्थ बेलनेस सेंटर पर करती है डियूटी – सूत्र
– सीएचओ ज्योति वर्मा का डियूटी से गायब रहना जिले में बना जांच एवं चर्चा का विषय
कप्तानगंज बस्ती – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत फरेंदा सेंगर में स्वास्थ्य उपकेंद्र पर तैनात सीएचओ ज्योति वर्मा सीएचसी कप्तानगंज अधीक्षक अभय सिंह की मिली भगत से मनचाहा ड्यूटी कर रही है जिसका खुलासा मीडिया टीम के पड़ताल में ग्रामीणों ने किया । नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जब सीएचओं ज्योति वर्मा का मन कहता है तो स्वास्थ्य उपकेंद्र फरेंदा सेंगर पर ड्यूटी करने आती है और जब डियूटी करने का मन नही कहता तो स्वास्थ्य उपकेंद्र पर डियूटी करने नही आती है । सीएचओ की लापरवाही / मनमानी डियूटी से गरीब मरीजों को बेहतर इलाज व स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही है ।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने में लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। यहां तक की अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ब्लॉक जिले पर जाने की भी जरूरत नहीं है अब ग्रामीण क्षेत्रों में ही प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना की गई है जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की तैनाती की जाती है सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की ड्यूटी अपने सेंटरो सुबह 08.00 से 02.00 बजे तक बैठकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इलाज करना होता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खासकर वंचित और ग्रामीण क्षेत्रों में। प्राथमिक देखभाल, स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करके और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों को लागू करके, वे सुनिश्चित करते हैं कि सरकार द्वारा दी गई स्वास्थ संबंधी सुविधाएं गरीब मरीजों तक पहुंच रही हैं कि नही ।
सूत्रों से प्राप्त समाचार के अनुसार की बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज के अन्तर्गत फरेंदा सेंगर ग्राम पंचायत में सीएचओ ज्योति वर्मा की तैनाती की गई है लेकिन सीएचओ अपने ड्यूटी की तो दूर बात सप्ताह में 1-2 दिन स्वास्थ्य उप केंद्र फरेंदा सेंगर पर ड्यूटी करने आती हैं । सीएचसी कप्तानगंज अधीक्षक अभय सिंह की सांठ गाठ से सीएचओ ज्योति वर्मा ड्यूटी में खेल कर रही है जिससे प्रदेश सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है । सीएचओ ज्योति वर्मा की मनचाहा ड्यूटी जिले में जांच एवं चर्चा का विषय बना हुआ है । उक्त प्रकरण में सीएचओ ज्योति वर्मा व सीएचसी अधीक्षक कप्तानगंज अभय सिंह से फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहे तो सीएचओ व अधीक्षक ने मीडिया के फोन को रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा ।