जिला संवाददाता हरिओम की रिपोर्ट मैनपुरी के कस्बा बेवर पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लिया डिंपल यादव ने कहा आंदोलन अगर संयम और शांति के साथ किये जा रहे हो। मुझे नहीं लगता कि सरकार को कोई ऑब्जेक्शन होना चाहिए । यह हमारा संवैधानिक अधिकार है। मुझे लगता है कि सरकार लोगों के मुद्दे जिससे लोग परेशान हैं उसे दबाने का कार्य कर रही है। 21/11 के आरोपी को दिल्ली ले जाने पर डिंपल ने कहा अच्छी बात है दिल्ली लाया जा रहा है। इस पर कड़ी कार्यवाही होगी लेकिन इतने साल लग गए । कहीं ना कहीं भाजपा सरकार पर प्रश्न चिन्ह उठने वाली बात है। मनमानी रंग से चलाना चाहती है सरकार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली की सीएम द्वारा अभद्र टिप्पणी पर डिंपल यादव ने कहा संवैधानिक पद पर बैठा कोई भी पार्टी का प्रमुख नेता इस तरह की टिप्पणी करता है तो यह दर्शाता है कि उसकी पार्टी की क्या सोच है और क्या मानसिकता है। और क्या चरित्र है। उनको सोच समझ कर टिप्पणी करनी चाहिए। चुनाव को लेकर सपा की क्या तैयारी हम सभी जानते हैं कि यह चुनाव कहीं ना कहीं उत्तर प्रदेश की गादृदी का भी है। आप सभी जानते हैं कि जिस तरह सुविधाओं से पूरा देश अछूता नहीं है। यहां नौकरियां नहीं है। राज्य की संपत्ति और एजेसियो का निजीकरण किया जा रहा है। और संविधान को खत्म किया जा रहा है सिर्फ भाजपा सरकार अपनी तानाशाही कायम करना चाहती है। इस मौके पर आलोक शाक्य दलबीर सिंह यादव हरिश्चंद्र प्रधान राहुल यादव विजेंद्र सिंह यादव रामकुमार शाक्य आदेश यादव विमल यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।