A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना-

बलिया से बड़ा बयान-

 

Story Slug- सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना-

Reporter- अजय गुप्ता

Location- Ballia.UP

Date- 25-04-2025

 

Anchor- ख़बर यू पी के बलिया जनपद में जिलाध्यक्ष & फेफना सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी मुख्यमंत्री के रूप में जो बाते मनमोहन सिंह को कहते थे , वह सारी बातें आज मोदी पर लागू होती है। प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि घटना कैसे हुई ।

 

VO1- सपा के फेफना क्षेत्र के विधायक संग्राम सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा ‘ मै बहुत दुखी मन से कहना चाहता हूं कि निश्चित रूप से कहीं न कहीं सुरक्षा की चूक हुई है। आतंकवादी कहीं न कहीं से आए होंगे । आने के बाद उन्होंने हमला किया होगा। सरकार को निश्चित रुप से पता लगाना चाहिए कि आतंकवादी आए कैसे । इंसानियत के नाते अब तो सरकार को सचेत हो जाना चाहिए। अब तो जांच करके दिखाइए कि सही क्या है और गलत क्या है। जिम्मेदार लोग कहां थे । सुरक्षा के लोग कहां थे । क्यों नहीं लगाए गए । दो हजार लोग जिस स्पॉट पर घूम रहे हैं, अब धीरे धीरे हमारा कश्मीर ठीक हो रहा था , पाकिस्तान से आए कैसे । ये जांच का विषय है। ‘ उन्होंने इसके साथ ही कहा ‘ कश्मीर में सबसे ज्यादा मिलिट्री फोर्स है तो उस स्पॉट पर फोर्स क्यों नहीं थी । स्पॉट से फोर्स हटाई गई तो किसके आदेश से हटाई गई । पूरा देश और विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है। आप जो एक्शन लेना चाहते हैं, लीजिए। दूध का दूध और पानी का पानी होना चाहिए। अब देश बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। ‘ सपा विधायक यादव ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा ‘ प्रधानमंत्री जी जब मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो उनका बयान था कि पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी भारत सरकार और प्रधानमंत्री के जिम्मे होती है। आतंकवादियों के पास पैसा और असलहा पहुंच रहा है तो प्रधानमंत्री के जिम्मे होती है। जो बाते मनमोहन सिंह के बारे में कहा करते थे मुख्यमंत्री होने के नाते , वह सारी बातें उनके ऊपर लागू होती है। सब कुछ आपके जिम्मे है तो आप बताइए घटना हुई कैसे । सवाल पूछा जाएगा , इसके लिए विपक्ष को कटघरे में नहीं खड़ा कर सकते । ‘

बाईट-संग्राम सिंह यादव सपा विधायक फेफना & जिलाध्यक्ष सपा बलिया

Back to top button
error: Content is protected !!