
सीकर/फतेहपुर. कस्बे में चोरों का आतंक फैला हुआ है। लगातार दूसरे दिन चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया हुआ है। वार्ड नंबर 47 मंडावा रोड पर बने श्री इसरा नाथ जी महाराज के मंदिर में बीती रात्रि को चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। लीलाधर गुर्जर ने बताया कि सुबह 5:15 बजे जब पुजारी पूजा अर्चना के लिए मंदिर पहुंचा तो मंदिर के गेट पर ताला नहीं था। जब मंदिर को खोलकर देखा तो अंदर मौजूद तीन चांदी के छत्र, दो चांदी की आंखें गायब मिली जिसके बाद इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का मौका मुआयना किया गया। इस से पहले कस्बे के मंडावा बस स्टैंड पर बालाजी मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 7 चांदी के छत्र चुरा कर ले गए थे। ऐसे में लगातार दूसरे दिन मंदिर में चोरी होने के बाद कस्बे वासियों में गुस्सा है और मोहल्ले वालों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द इन चोरियों का खुलासा करें।