
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर नगर प्रखंड के भोजपुर गांव के ग्रामीणों ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच कर करवाई करने का मांग प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वितिय वर्ष 2024-25
ग्राम पंचायत भोजपुर के पंचायत सेवक व मुखिया पर अनियमितता का आरोप लगाते हुये जांचोपरांत कार्रवाई की मांग किया है। बीडीओ को दिये आवेदन में लिखा है कि ग्राम पंचायत भोजपुर अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) वितिय वर्ष 2024-25 में पंचायत सेवक व मुखिया के मिली भगत से बिना ग्राम सभा किये पैसा लेकर पक्का मकान, टैक्टर अन्य भारी वाहन वाले लोगों को भी आवास स्वीकृत कर प्रथम किस्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है कई योग्य लाभुकों से पैसा नही मिलने पर उन्हें सूची से बाहर कर दिया गया।
आरोप उप मुखिया तथा ग्रामीण का
2024_25 15वां वित्त का भी काम धरातल पर नहीं हुआ 25% भी नहीं जांच कर कार्रवाई करनेे की मांग कार्रवाई नहीं करने पर उप मुखिया वार्ड सदस्य धरना देने का अल्टीमेटम ग्रामीण में आक्रोश गरीबों का घर नहीं अमीरों का घर दिया जाता है भोजपुर पंचायत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेघर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं
आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में मनीष कुमार यादव, अजय यादव, मनोज यादव, बालेश्वर यादव, राम सुंदर भुइँया, जय कुमार यादव, अभय कुमार, चंद्रावती देवी, अवधेश कुमार, मीणा देवी सहित अन्य लोगो के नाम शामिल हैं।