
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार कई उच्चस्तरीय बेठकें की हैं। सोमवार 05 मई को भी प्रधानमंत्री जी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल जी के साथ के प्रमुख बैठक की। इस बैठक के तुरंत बाद प्रधानमंत्री जी ने गृह सचिव गोविंद मोहन से भी भेंट की और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह से मिले । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी से भी मुलाकात की । जानकारी के अनुसार यह मुलाकातें वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी•सिंह से मिलने के एक दिन बाद हुई है। भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत का युद्ध मोड़ भी ऑन हो गया लगता है। पाकिस्तान से जंग छिड़ने से फहले भारत हर तरीके की तैयारी में है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने 07 मई को पूरे देश भर में ” मार्क ड्रिल” कराने के लिए आदेश दिया है। गृहमंत्रालय नें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आदेश दिया कि 07 मई को “मार्क ड्रिल करवाई जाये। मार्क ड्रिल का उद्देश्य देश की आम जनता ,स्कूली बच्चों,और नागरिकों यह समझाना है कि यदि देश पर हमला होता है तो स्वयं को इस हमले से कैसे बचाना होगा। मार्क ड्रिल के दौरान किए जाने वाले सुरक्षा उपायों में हवाई हमले की चेतावनी दिए जाने वाले सायरन का संचालन और नगरिकों को किसी भी भी हमले की परिस्थिति में स्वयं को बचाना के लिए सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण देना भी है। भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच अब केवल कूटनीतिक अथवा सैन्य मोर्चे तक ही सीमित रहना नही रह गया । अब जंग के लिए आम जनता को इसके लिए तैयार किया जा रहा है जिससे आपात स्थिति में जनता स्वयं को भी सुरक्षित रख सके।-: हमले के समय चेतावनी देने वाले सायरनों की जांच और उनका एक्टिवेशन। आम जनता को सिखाया जायेगा कि हमले के समय में खुद को कैसे सुरक्षित रखें। हमले के समय में रोशनी पूरी तरीके करने की भी लोगों को सिखाया जायेगा। देश के महत्वपूर्ण प्लांटस ठिकानों को छिपाने की तकनीक भी अपनाई जायेगी। आपात स्थिति में लोगों को निकालने की योजना और अभ्यास भी होगा। वर्ष 1971 में ऐसी मार्क ड्रिल करवाई गई थी। 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच दो मोर्चे पर युद्ध लड़ा गया था। इस युद्ध के बाद अब पूरे 54 साल के बाद फिर से मार्क ड्रिल होने जा रहा है।