A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसतना

पूर्व राज्य सभा सांसद कवि स्व श्रीकांत वर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई

सतना/नागौद: देश के मशहूर कवि, दो बार राज्यसभा सांसद रहे पत्रकार साहित्यकार कैलाशवासी स्व श्रीकांत वर्मा की 39 वी पुण्य तिथि जिले के वरिष्ठ समाजसेवीयो के द्वारा मनाई जाएंगी जिसमें दूरसंचार सलाहकार समिति पूर्व सदस्य कार्यक्रम आयोजन समिति के अध्यक्ष बंटी वसानी कुंवर राजीव सिंह पूर्व अध्यक्ष शरद पांडेय पंडित जय कुमार शर्मा सहसचिव मनीष पांडे विजय शुक्ला जितेंद्र जीवनी सज्जाक खान राजेंद प्रसाद अग्रवाल जीतू वसानी के द्वारा सर्वप्रथम कवि स्व श्रीकांत वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया एवम भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवम समाजसेवीयो ने जिले के चन्द्राश्रय वृद्धाश्रम में जाकर स्वल्पाहार मे मिष्ठान बिस्कुट नमकीन इमरती समोसे का वितरण किया गया समाजसेवी बंटी वसानी ने कहा की स्व श्रीकांत वर्मा ने हमेशा हर वर्ग के लोगों की मदद की है स्व श्रीकांत वर्मा के कार्यों से प्रेरणा मिलती हैं
जिसमें मुख्य रूप से डॉ हेमंत पांडे डॉ राहुल सिंह गहरवार आर बी सिंह पार्षद रसीद डेंटर पूर्व पार्षद महेश सेन एडवोकेट मुख्तयार अहमद सिद्दीकी देशराज सिंह पटेल पप्पू छतानी संतोष गेलानी जितेंद्र आवतवानी असलम खान प्रतीक अग्रवाल हुजैफा सौदागर ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!