A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग बांच से भी होगी पढ़ाई

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी। कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर की डिग्री प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को सागर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा यह सब सागर में इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में इसकी पढ़ाई इसी सत्र से शुरू होगी कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई शुरू होने से सैकड़ो छात्राएं अब सागर से बाहर नहीं जाएंगे और उनको आसानी से इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश में सकेगा इस प्रवेश प्रक्रिया से जहां सागर का छात्राएं लाभान्वित होगी वही संपूर्ण बुंदेलखंड की छात्राएं भी सागर में प्रवेश ले सकेंगे। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर में पढ़कर विद्यार्थी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस, साइबर सुरक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विशेषज्ञ भी बनकर निकलेंगे। यह सब यहां पहली बार शुरू होने जा रही कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच में पढ़ाया जाएगा।
कंप्यूटर साइंस ब्रांच में इसी सत्र यानी 2025-26 से ही प्रवेश मिलेंगे। ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन नई दिल्ली द्वारा इंदिरा गांधी शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय सागर में सत्र 2025-26 के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच के पहले वर्ष में प्रवेश के लिए 60 सीटों की स्वीकृति दी गई है। इसके साथ आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए विद्यार्थियों को स्वीकृत सीट्स के 10% यानी 6 सीटें अतिरिक्त रहेंगी। जबकि 5% सीट टीएफडब्ल्यू के विद्यार्थियों को मिलेंगी। यानी मेरिट के आधार पर 3 सीटों पर शैक्षणिक शुल्क माफ करते हुए प्रवेश दिया जाएगा। यानी कुल 69 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। 3 चरण में होगी काउंसिलिंग, दो में जेईई से मिलेंगे प्रवेशः प्रवेश की कार्यवाही एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मई माह में ही की जाएगी। जेईई-2025 के आधार पर दो राउंड ऑनलाइन काउंसिलिंग से प्रवेश की कार्यवाही की जाएगी। इसके बाद कक्षा 12वीं की मेरिट के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया होगी। सभी ब्रांचों की खाली सीटों के लिए अंतिम राउंड में कॉलेज लेवल काउंसलिंग की जाएगी। यही प्रवेश का तीसरा और अंतिम चरण होगा। प्राचार्य डॉ. अनुराग त्रिवेदी ने बताया इस महाविद्यालय में आईटी ब्रांच पहले से संचालित है। विद्यार्थियों द्वारा कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच की मांग लगातार की जा रही थी। इसी के चलते एआईसीटीई से प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया था। एआईसीटीई द्वारा गठित कमेटी के सत्यापन के बाद इस ब्रांच की स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। इस ब्रांच के संचालन के लिए अत्याधुनिक हाई कॉन्फिग्रेशन कम्प्यूटर लैब बनाई है। काउंसलिंग अधिकारी गोविंद राय ने बताया महाविद्यालय में संचालित सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रत्येक ब्रांच में 60-60 सीट्स स्वीकृत हैं। सभी ब्रांचों में 10% आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 6-6 सीटें अतिरिक्त रहेंगी। अब इसी में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग भी जुड़ जाएगी। इसमें भी सीटों की यही स्थिति रहेगी। सभी ब्रांचों में प्रवेश जेईई-2025 की मेरिट के आधार पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से मिलेगा। जिन विद्यार्थियों ने जेईई परीक्षा नहीं दी, वे निर्धारित न्यूनतम योग्यता यानी कक्षा-12वीं की परीक्षा गणित विषय से पास होने पर भी इंजीनियरिंग की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। महाविद्यालय में ह कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच आने से सागर सहित बुंदेलखंड क्षेत्र के विद्यार्थियों को ज्यादा फायदा होगा। विद्यार्थी हेल्प डेस्क पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी: प्रवेश से संबंधित अधिकृत जानकारी,प्रवेश नियम डायरेक्टर ऑफ टेक्निकल एजुकेशन मध्यप्रदेश भोपाल के पोर्टल पर उपलब्ध है। काउंसिलिंग अधिकारी से भी हेल्प डेस्क नंबर- 9425663001, 8770020949 पर संपर्क कर सकेंगे। एससी, एसटी एवं ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति भी मिलेगी। जबकि एससी-एसटी के विद्यार्थियों को निशुल्क स्टेशनरी सामग्री दी जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!