
रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान-कोंच, जालौन
कोंच (जालौन) कोंच कोतवाली में एसडीएम ज्योति सिंह व क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में बक़रीद त्योहार को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में क्षेत्र के सभासदगण,सामाजिक कार्यकर्ता, धार्मिक गुरुओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में बक़रीद ईद मनाने पर चर्चा की गई। वही एसडीएम ज्योति सिंह ने कहा कि बक़रीद ईद का त्योहार आपसी भाईचारे और मेल-जोल का प्रतीक है। सभी लोग भाईचारे के साथ त्योहार को मनाये उन्होंने सभी समुदायों से अपील की है। कि त्यौहार को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दे। क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया बक़रीद ईद के मौके पर थाना क्षेत्र के ईदगाह और मस्जिदों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी बैठक के दौरान यह भी आग्रह किया गया की बकरीद ईद पर कुर्बानी के बाद जानवरों के अवशेषों को खुले स्थानों पर ना फेंका जाए इससे स्वच्छता और लोगों की धार्मिक भावनाएं प्रभावित हो सकती हैं नगर पालिका द्वारा साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी। इस मौके पर एसडीएम ज्योति सिंह क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, एसडीओ रविंद्र कुमार सभासदगण एवं सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।