
कोरबा:- रजगामार रोड पर रिसदी के पास निर्मित श्वेता हॉस्पिटल को ग्रामीणों ने घेर लिया। बड़ी तादाद में यहां पहुंची महिलाओं और पुरुषों ने उग्र रूप दिखाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी l
महिला डॉक्टर डॉक्टर मनियारो कुजूर को अस्पताल से हटाने और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही थी।
अस्पताल के घेराव की सूचना मिलने पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी दल बल मौके पर पहुंच गए। यहां अधिकारियों के सामने भी लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की । आरोप था की चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत कर अधिकारियों ने शांत कराया। उन्हें आश्वस्त किया गया कि मामले की जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई अवश्य की जाएगी।
गौरतलब है कि गोढ़ी निवासी अंजली सिंह को 1 जून को श्वेता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था यहां अंजलि ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। लेकिन अत्यधिक रक्त स्राव के कारण अंजली के प्राण नहीं बचाए जा सके। श्वेता हॉस्पिटल से अंजलि को न्यू कोरबा अस्पताल रेफर किया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही अंजलि के परिजन और शुभचिंतक काफी आक्रोशित थे पहले उन्होंने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की किंतु जब उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह सड़क पर उतरने को बाध्य हुए। अब देखना है कि इस मामले में पुलिस या प्रशासन की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है l