A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेराजगढ़

नरसिंहगढ की ग्राम पंचायत अमलार मे चार माह पूर्व निकली राशि धरातल पर काम गायब

जनवरी मे राशि स्वीकृत फ़रवरी मे ही पंचायत ने बिल लगाकर निकाली राशि धरातल पर पेबर्स ब्लॉक का काम गायब

राजू बैरागी 9977480626

नरसिंहगढ जनपद की अमलार पंचायत ने चार माह पूर्व बिल लगाकर निकाली राशि काम नहीं हुआ शुरु

नरसिंहगढ जनपद की ग्राम पंचायत अमलार मे स्थित सार्वजनिक शमसान घाट मे पेबर्स ब्लाक लगाने के लिये जनवरी 2025 मे तीन लाख 99 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी जिसमें फरवरी 2025 में सरपंच सचिव द्वारा उक्त राशि फर्जी बिल लगाकर निकाल ली गई और काम चार माह बाद भी शुरू नहीं हुआ ज़ब काम शुरू ही नहीं हुआ तो फिर जिम्मेदारों ने बिल लगाकर 4 माह पूर्व राशि निकालकर उसका उपयोग कहां किया और किस नियम के अंतर्गत किया यह जाँच का विषय हैं क्योंकि वर्तमान मे यदि बाजार से इतनी बड़ी राशि उठाई जाये तो चार माह का ब्याज ही लगभग 25 से 30 हजार रूपये हो जाता है नरसिंहगढ जनपद की कई ग्राम पंचायतो मे अमूमन यही स्थिति बनी हुई है जनपद अधिकारियो की भारी उदासीनता के चलते सरपंच सचिव की मिलीभगत से फर्जी बिल लगाकर राशि निकाल कर उसका उपयोग अन्य कार्यों मे किया जाना एक गंभीर विषय हैं जिसकी जाँच और जिम्मेदारों पर कार्यवाही होना अत्यंत आवश्यक है

ज़ब इस संबंध मे उक्त पंचायत के sdo शैतान सिँह से फोन पर बात हुई तो उनका कहना था दिखवाते है काम नहीं हुआ है तो नोटिस जारी करेंगे वहीं ज़ब दोबारा इस संबंध मे हमारे सहयोगी ने बात करनी चाही तो संबंधित पंचायत के sdo ने बताया कि काम शुरू हो गया है पंचायत सचिव सुरेन्द्र सिँह भाटी ने भी कहा कि काम शुरू हो गया हैं परन्तु ज़ब हमारी टीम ने उक्त कार्यस्थल पर जाकर देखा तो भी काम चालू नहीं हुआ था और संबंधित अधिकारी भी चार माह पूर्व निकली राशि और उसके उपयोग के संबंध मे कुछ नहीं बता  पाये

 

Back to top button
error: Content is protected !!