
कुशीनगर । मुहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए थाना विशुनपुरा परिसर में क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव, त्यौहार प्रभारी अमित शर्मा, सीनियर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह,सहित थाने की पुलिस बल मौजूद रहे।
पुलिस बल को किया गया ब्रीफ बैठक के उपरांत थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी द्वारा पुलिस बल की परेड कर निरीक्षण किया गया और मुहर्रम पर्व को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी ने पुलिस बल को संबोधित करते हुए कहा कि पर्व के दौरान हर संवेदनशील क्षेत्र पर विशेष नजर रखी जाए और कानून व्यवस्था को किसी भी हालत में प्रभावित न होने दिया जाए।
सीनियर सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह कहा कि सभी पुलिस कर्मी अपने-अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ निभाएं। संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, और स्थानीय जनता के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाए।
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार यादव ने कहा कि
थाना स्तर से लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी, और जुलूस मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
तस्वीर का विवरण ऊपर दिख रही तस्वीर में थाना विशुनपुरा परिसर में क्षेत्राधिकारी राकेश प्रताप सिंहल व अन्य अधिकारीगण द्वारा पुलिस बल को ब्रीफ किया जा रहा है। सिपाहियों की लाइन में खड़ी मुस्तैदी और अनुशासन इस बात को दर्शाता है कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है।